देश की खबरें | राजग की नयी सरकार में कुमारस्वामी की नजर कृषि मंत्रालय पर

बेंगलुरु, पांच जून जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी की रुचि नयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में कृषि मंत्रालय को लेकर है।

कुमारस्वामी के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जद (एस) पिछले साल राजग में शामिल हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद (एस) ने कर्नाटक में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीट में भाजपा को 17 और जद(एस) को दो सीट पर जीत मिली है।

सरकार गठन से पहले जद (एस) की ‘मांग’ को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘हमारी ऐसी कोई मांग नहीं है। हमारी प्राथमिकता कर्नाटक से जुड़े मुद्दों का समाधान है] जो लंबे समय से केंद्र के समक्ष लंबित है। कर्नाटक को केंद्र में प्रतिनिधित्व (मंत्रिमंडल में) देने का फैसला नरेन्द्र मोदी करेंगे।’’

मंत्री पद की अकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजग नेतृत्व इसपर फैसला करेगा। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘समय आने पर हम इसपर बात करेंगे। दिल्ली के नेता जानते हैं कि यहां (कर्नाटक) की स्थिति को लेकर क्या उचित फैसला लिया जा सकता है। वे फैसला करेंगे।’’

कुछ धड़ों में उनके कृषि मंत्री होने के लगाए जा रहे कयास और जद (एस) के कई नेताओं द्वारा भी इसी तरह की इच्छा जताए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारस्वामी ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी की रुचि कृषि मंत्रालय में है। उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या फैसला होता है।’’

राजग की होने वाली बैठक में हिस्सा के लिए दिल्ली पहुंचे कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के हित में कृषि विभाग है। हमारी लड़ाई शुरू से ही किसान समुदाय की बेहतरी के लिए रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)