नयी दिल्ली, 10 फरवरी: कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी. अधिकारियों द्वारा दिये गये आंकड़े के अनुसार बुधवार को 18300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था और 80 फीसद सफलता मिली. मंगलवार को 12,717 लोगों को टीका लगाया गया जो 54 फीसद से अधिक है.
पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों, नागरिक रक्षा कर्मियों, डीजेबी एवं बिजली विभाग के कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. शुरू में सप्ताह में चार दिन --सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को टीका लगाया जा रहा था और अब उसे बढ़ाकर हफ्ते में छह दिन कर दिया गया है.
सोलह जनवरी को इस अभियान की शुरुआत के प्रारंभिक दिनों में धीमी गति के बाद पिछले कुछ दिनों में उसने रफ्तार पकड़ी है. दिल्ली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ आज 14,743 लोगों को कोरोना वायरस टीका लगाया गया और सात व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव सामने आये.
जिन लेागों को यहां यह टीका लगाया गया, उनमें ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी हैं और कुछ दिन पहले उनकी संख्या एक लाख के पार चली गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)