कोविड-19 : पंजाब के मोहाली में दस नये मामले, कुल संख्या 32 हुई
अधिकारियों ने बताया कि मोहाली के डेरा बस्सी में स्थित यह गांव राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का केंद्र (हॉटस्पॉट) बन गया है। बृहस्पतिवार तक मामलों की संख्या 22 थी।
चंडीगढ़, दस अप्रैल पंजाब के मोहाली जिले के जवाहरपुर गांव में शुक्रवार को दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिससे इलाके में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 32 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मोहाली के डेरा बस्सी में स्थित यह गांव राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का केंद्र (हॉटस्पॉट) बन गया है। बृहस्पतिवार तक मामलों की संख्या 22 थी।
एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के साथ ही मोहाली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 48 हो गई है। पंजाब में कोविड-19 के मामले इसी जिले में सर्वाधिक हैं।
मोहाली के उपायुक्त गिरिश डायलान ने कहा, ‘‘जवाहरपुर डेराबस्सी में दस और मामले-- गांव में 32 मामले हुए।’’
डीसी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘व्यापक जांच से हमें गांव में संक्रमित मामलों का पता लगाने में सहूलियत हुई और उन्हें समय रहते पृथक कर दिया गया। उम्मीद है कि 2500 की आबादी वाले गांव में और इसके बाहर संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा।’’
जिला प्रशासन ने जवाहरपुर गांव के सभी प्रवेश बिंदुओं को पूरी तरह सील कर रखा है।
अधिकारियों ने बताया कि गांव में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला चार अप्रैल को सामने आया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)