पंजाब में कोविड-19 राहत सामग्री बाजार में बेची जा रही : शिअद प्रमुख
जियो

फिरोजपुर (पंजाब), 22 मई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की महामारी में लोगों को राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अनाज का बड़ा हिस्सा राज्य के कुछ कांग्रेस नेता बाजार में बेच रहे हैं।

विपक्षी नेता ने पूरे मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में भी लाया गया है।

बादल ने आधिकारिक बयान को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘ केंद्र सरकार द्वारा 1.40 करोड़ पंजाबियों के लिए भेजा गया गेहूं और दाल कांग्रेस नेताओं के जरिये बाजार में बेची जा रही है।’’

बादल ने कहा, ‘‘ यह स्तब्ध करने वाला तथ्य है कि पंजाब में प्रवासी श्रमिक भूखे सो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं के जरिये सार्वजनिक वितरण के लिए आयी दाल और गेंहू को बाजार में बेचने की छूट दे दी है।’’

उन्होंने दावा किया कि राज्य की आधी आबादी के लिए खाद्यान्न आया है लेकिन 10 प्रतिशत लोगों को भी यह नहीं मिल रहा।

बादल ने कहा, ‘‘ बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है और इस अपराध के लिए जिम्मेदार सभी कांग्रेस नेताओं पर तत्काल मामला दर्ज होना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और विधायक शराब माफिया को शराब कारखाने से बिना आबकारी कर दिए शराब बेचने में सहायता कर रहे हैं जिससे 5,600 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

हाल में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शिअद को चुनौती दी थी कि वह राज्य में शराब बंदी के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आए। इसपर बादल ने कहा कि कांग्रेस के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत है और वह स्वयं आसानी से ऐसा कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि बादल ने शुक्रवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में 50 हजार क्विंटल गेहूं दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)