पणजी, 12 अगस्त कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार गोवा के चार निजी अस्पतालों ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये अस्पताल राज्य सरकार द्वारा संचालित दो कोविड-19 अस्पतालों के अलावा होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी गोवा के पोंडा शहर में दो सरकारी अस्पतालों में से एक में काम शुरु हो गया है। हमने 27 मरीजों को नई सुविधा में स्थानांतरित कर दिया है।’’
मडगांव में एक कोविड-19 अस्पताल में पहले से ही मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उद्योग जगत ने भारतीय चिकित्सा संघ की मदद से चार कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,444 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)