COVID-19 Case in Indore: इंदौर में संक्रमितों की तादाद 6 हजार के पार, 292 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

इंदौर/मध्य प्रदेश, 19 जुलाई: देश में कोविड-19 (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 129 नये मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 6,035 पर पहुंच गयी है. पिछले 10 दिन से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया, "हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,957 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 129 नये मरीज मिले हैं."

जड़िया ने बताया कि गुजरे चार महीने के दौरान जिले में कुल 292 मरीज कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4,238 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या ने आठ जुलाई को 5,000 का आंकड़ा पार किया था. पिछले 10 दिन के दौरान इसमें करीब 1,000 नये संक्रमित जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वे स्थान पर, संक्रमितों की संख्या 3.50 लाख के पार

स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है. आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर रविवार सुबह 4.84 फीसद थी जो 2.49 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से 2.35 फीसद अधिक है.

जिले में यह दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है. जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)