कोविड-19: पंजाब में अग्रिम कार्य में 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने साथ ही अग्रिम मोर्चे पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश या विश्राम दिवस को लेकर अपने आदेश के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया।
चंडीगढ़, 19 अप्रैल पंजाब पुलिस ने 52 वर्षीय पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मृत्यु होने के बाद 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों और पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित कर्मियों को अग्रिम मोर्चे पर नहीं लगाने का रविवार को निर्णय किया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने साथ ही अग्रिम मोर्चे पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश या विश्राम दिवस को लेकर अपने आदेश के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया।
उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों या पहले से स्वास्थ्य दिक्कतों जैसे कि उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी परेशानी, अस्थमा या ऐसे कर्मियों जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कम हो गई है, ऐसे पुलिसकर्मियों को जहां तक संभव हो, अग्रिम मोर्चे पर तैनात नहीं किया जाना चाहिए।’’
एक सहायक पुलिस आयुक्त की शनिवार को लुधियाना में कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी।
डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों और एसएसपी को अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने के लिए क्रमिक प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया था। इसके तहत उनकी तैनाती इस तरह से करनी थी कि सभी पुलिसकर्मियों को प्रत्येक दस दिन पर दो दिन का आराम मिल सके।
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि वे राज्य के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दें कि वह न्यूनतम 4,050 निजी सुरक्षा किट (पीपीई) और 18,000 एन-95 मास्क तत्काल उपलब्ध कराये।
गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में कुछ पीपीई सूट पहले से ही पुलिस विभाग के पास उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग संवेदनशील कार्यों के दौरान किया जा रहा है।
हालांकि, डीजीपी ने कहा कि कोरोना वायरस हॉटस्पॉट, निषिद्ध क्षेत्र, क्लस्टर और पृथक वार्डों में तैनात पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रमाणित पीपीई सूट की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित या संदिग्धों के निकट संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को ऐसे पीपीई किट की जरूरत होती है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस बल के पास वर्तमान में 2.5 लाख फेस मास्क, 81,000 दस्ताने, 1,36,000 हैंड सैनिटाइजर और 20,100 साबुन / हैंडवाश हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)