COVID-19 वैश्विक महामारी के बीच केरल में मुस्लिमों ने साधारण तरीके से मनाई बकरीद

केरल में मुस्लिम समुदाय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य के सख्त दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए शुक्रवार को बकरीद का जश्न साधारण तरीके से मनाया. वैश्विक महामारी के चलते इस साल विशाल ईदगाहों में नमाज की अनुमति नहीं है.

नमाज पढ़ते लोग (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई: केरल में मुस्लिम समुदाय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य के सख्त दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए शुक्रवार को बकरीद का जश्न साधारण तरीके से मनाया. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बड़ी मस्जिदों में 100 लोगों को प्रवेश की अनुमति है, लेकिन शीरीरिक दूरी संबंधी नियमों, मास्क पहनने तथा सैनेटाइजर के इस्तेमाल संबंधी सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. निषिद्ध क्षेत्रों की मस्जिदों में लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है.

वैश्विक महामारी के चलते इस साल विशाल ईदगाहों में नमाज की अनुमति नहीं है. ईद के त्योहार के दौरान चहल-पहल से भरा रहने वाला कोझिकोड का प्रसिद्ध मिठाई बाजार (मिट्टाई थेरुवु) सुनसान पड़ा रहा क्योंकि यह निषिद्ध क्षेत्र में आता है.

यह भी पढ़ें: Bakrid 2020 Latest and Beautiful Mehndi Designs: बकरीद के इस खास पर्व पर अपने हाथों-पैरों में लगाएं यह खूबसूरत मेहंदी, देखें ईद-उल-अजहा के लिए लेटेस्ट औए आसान डिजाइन्स

ईद की मुबारकबाद देते हुए, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी केरलवासियों से कहा, "यह कामना है कि बकरीद का त्योहार जो सर्वशक्तिमान में शाश्वत विश्वास और बलिदान की महिमा का गुणगान करता है, वह हम सभी को प्रेम, करुणा और परस्पर सहयोग के माध्यम से, हमारे नियमित जीवन और कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में हमें एकजुट बनाए रखे." मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस मौके पर लोगों को मुबारकबाद दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

bakra eid Bakra Eid 2020 Bakrid Bakrid 2020 Bakrid 2020 Date Bakrid Dishes Bakrid Food Coronavirus COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Eid Eid al-Adha Eid al-Adha 2020 Eid al-Adha 2020 Date festivals and events Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing When Is Bakrid When Is Bakrid 2020 ईद ईद 2020 ईद-उल-अज़हा ईद-उल-अजहा 2020 ईद-उल-अजहा का महत्व ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कब है बकरीद कुर्बानी का त्योहार केरल केरल बकरीद कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी क्वारंटाइन सेंटर बकरा ईद बकरा ईद 2020 बकरीद बकरीद 2020 बकरीद का महत्व बकरीद की कहानी बकरीद की तिथि बलिदान का पर्व मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मुस्लिम पर्व मुस्लिम समुदाय सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\