देश की खबरें | कोविड-19 : केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,376 मामले आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 5,376 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 1,47,132 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर केरल में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 5,376 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 1,47,132 हो गए।

वहीं पिछले कुछ दिनों में हुई 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 592 हो गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Deputy CM Sushil Modi Statement on COVID-19: बिहार के सीएम सुशील मोदी बोले-वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है कोविड-19 संक्रमण का खतरा.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि नए मरीजों में 99 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।

इस बीमारी से बुधवार को 2,951 मरीज ठीक हुए हैं। नए मरीजों में से 4,424 मामले स्थानीय संचरण के हैं ।

यह भी पढ़े | Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, कई जगहों पर जलभराव के कारण बढ़ी लोगों की दिक्कतें (Watch Pics & Videos).

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 64 विदेश से लौटे हैं और 140 अन्य राज्यों से वापस आए हैं।

राज्य में अब तक 1,04,682 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 42,786 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\