देश की खबरें | कोविड-19: आईटीबीपी ने पूर्वकर्मियों के लिए अपने स्वास्थ्य केंद्रों के दरवाजे खोले
जियो

नयी दिल्ली, छह जून चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा की रखवाली करने वाली भारत तिब्बत-सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने पूर्व जवानों के उपचार के लिए देशभर में अपने स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों के दरवाजे खोल दिये हैं। अर्धसैनिक बल के प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईटीबीपी महानिदेशक एस एस देसवाल ने अपने सभी जवानों और इकाइयों के लिए आधिकारिक संदेश जारी करते हुए लिखा है, ‘‘ हमारे सामने खबर आयी है कि नागरिकों को कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में भर्ती होने या उपचार कराने में दिक्कत आ रही है या उनसे बहुत ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है।’’

यह भी पढ़े | पंजाब में कोरोना के 54 नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे हिमवीरों ने अपनी पूरी जिंदगी खून-पसीना बहाया है। हम नहीं चाहते हैं कि उन्हें परेशानी हो, इसलिए हमारे सभी पूर्व कर्मियों को स्वास्थ्य सेवाओं की पेशकश की जा रही हैं यदि वे कोविड-19 से संक्रमित होते हैं।’’

उन्होंने कहा कि देशभर में आईटीबीपी के सभी अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व कर्मियों को भर्ती करेंगे और उनका उपचार करेंगे।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी का कांग्रेस पर हमला, बोली- गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा.

आईटीबीपी के करीब 20000 सेवानिवृत और आश्रित कर्मी हैं।

आईटीबीपी का ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्धसैनिक बलों के लिए सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल, दिल्ली के टिगरी एवं अरूणाचल प्रदेश के किमिन में दो बेस अस्पताल, देहरादून और चंडीगढ़ में संयुक्त अस्पताल तथा देशभर में उसकी इकाइयों में स्वास्थ्य केंद्र हैं।

महानिदेशक ने कहा कि बल में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि क्षेत्रीय इकाइयां प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ आपसभी ने इस तनावपूर्ण घड़ी में सहयोग किया है। हम अपने डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रति आभारी और गौरवान्वित हैं जिन्होंने इस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत अपने जवानों और सभी बलों के पुलिसकर्मियों का बिल्कुल समर्पण भाव से इलाज किया।’’

पीटीआई- के पास उपलब्ध आंकड़े के हिसाब से आईटीबीपी में कोविड-19 के कुल 211 मामले हैं जिनमें से 177 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि 34 का इलाज चल रहा है। एक जवान की इस महामारी से जान चली गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)