आंध्रप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले 600 के पार, 31 नए मामलों की हुई पुष्टि

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस जिले से 18 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस जिले से 18 नए मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में 38 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 572 पहुंची

कृष्णा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि इलाज के बाद सात और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इससे रोगमुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 42 हो गई.

Share Now

\