देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या 25 हुई
जियो

श्रीनगर, 27 मई श्रीनगर में कोविड-19 से संक्रमित 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 25 हो गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | लद्दाख में कोरोना का एक नया मरीज पाया गया, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11 हुई: 27 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि शहर के फतेह कदल इलाके के रहने वाले इस शख्स की मौत चेस्ट डिजीज (सीडी) अस्पताल में हुई ।

अधिकारियों ने कहा कि मरीज को 18 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एसआईसीयू एसएमएचएस से सीडी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और उसकी सर्जरी हुई थी।

यह भी पढ़े | एक मंदिर की खुदाई के दौरान वियतनाम में मिला 9वीं शताब्दी का शिवलिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तारीफ की.

अधिकारियों ने बताया कि मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। बुधवार की शाम को उसे अचानक थोड़े समय के अंतराल में दो बार दिल का दौरा पड़ा और उसने दम तोड़ दिया।

इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)