देश की खबरें | कोविड-19: ठाणे में संक्रमितों की संख्या 42,420 हुई, मृतकों की संख्या 1,268 पहुंची

ठाणे, छह जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,878 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 42,420 हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में कुल मामलों में से 25 फीसदी मामले ठाणे शहर से है।

जिला प्रशासन ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 1,878 लोग संक्रमित मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 42,420 हो गई। इसके अलावा रविवार को 47 मरीजों की मौत हुई मृतकों की संख्या 1,268 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | बिहार में आज कोरोना वायरस के 276 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 12,140 हुई : 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को महामारी से हुई कुल 47 मौतों में से ठाणे शहर में ही 16 लोगों की जान गईं। ठाणे शहर में अब तक सबसे ज्यादा 402 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नवी मुंबई में 244, मीरा भायंदर में 162, कल्याण-डोम्बीवली में 140 और अन्य लोगों की मौत अन्य निकाय क्षेत्रों में हुई।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि ठाणे में इस संक्रमण से मृत्यु दर 2.99 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 50.19 फीसदी है। वहीं पड़ोसी जिले पालघर के प्रशासन के अनुसार यहां अब तक 7,274 मामले सामने आए हैं और 144 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | लद्दाख: गलवान घाटी में 1 से 2 किलोमीटर पीछे हटी चीन की सेना, अपने स्ट्रक्चर भी उखाड़े: भारतीय सेना सूत्र.

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को ठाणे जिले के कुछ इलाकों का निरीक्षण किया और बाद में संवाददाताओं से कहा कि मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र की नगर इकाईयां आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है और वे कोविड-19 के मरीज इलाज के लिए राज्य सरकार और निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य सरकार को इन नगर निकायों पर ध्यान देना चाहिए और धन और श्रमशक्ति मुहैया करानी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)