देश की खबरें | भारत में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 2,003 लोगों की गई जान
जियो

नयी दिल्ली, 17 जून भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | 17 जून का इतिहास : देश में विकसित लड़ाकू विमान 'तेजस' का हुआ था सफलतापूर्वक परीक्षण.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 प्रतिशत है।’’

भारत में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: बिहार के पटना में भी चीन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति का जलाया पुतला : 17 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409, दिल्ली के 437, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्य प्रदेश के 11, पश्चिम बंगाल के 10, राजस्थान के सात, कर्नाटक के पांच और तेलंगाना के चार लोग शामिल हैं।

वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)