देश की खबरें | कोविड-19 : भारत में स्वस्थ होने की दर लगभग 74 प्रतिशत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 20,96,664 हो गई जिससे स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.91 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समय 6,86,395 मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से केवल 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी, पांच गुना ज्यादा लोगों में पाए गए एंटीबॉडी.

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों में से 1.92 प्रतिशत गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में और 2.62 प्रतिशत ऑक्सीजन के सहारे है। देश मृत्युदर में 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 20,96,664 मरीजों का इस बीमारी से स्वस्थ होना इसलिए संभव हो पाया क्योंकि व्यापक रूप से जांच, मरीजों का पता लगाने और प्रभावी ढंग से इलाज की नीति को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on Employment: राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-देश युवाओं को नहीं दे पाएगा रोजगार; जो असहमत हैं 6-7 महीने कर लें इंतजार.

उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 58,794 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के बीच स्वस्थ होने की दर लगभग 74 प्रतिशत (73.91 प्रतिशत) पहुंच गई है।

एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 28,36,925 पहुंच गई है जबकि एक दिन में 977 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,866 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)