कोरोना संकट: दुबई में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों में ढील देने की घोषणा, रमजान के चलते किया गया फैसला
दुबई की संकट एवं आपदा प्रबंधन की शीर्ष समिति ने कोविड-19 संकट के बीच शुक्रवार से लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में आंशिक रूप से ढील देने की घोषणा की है. बृहस्पतिवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय और राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) के फैसलों के अनुरूप यह घोषणा की गई.
दुबई, 24 अप्रैल. दुबई की संकट एवं आपदा प्रबंधन की शीर्ष समिति ने कोविड-19 संकट के बीच शुक्रवार से लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में आंशिक रूप से ढील देने की घोषणा की है. बृहस्पतिवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय और राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) के फैसलों के अनुरूप यह घोषणा की गई.
बयान में कहा गया है कि इस कदम से एहतियात और रोकथाम संबंधी सख्त नियमों का पालन करते हुए आवाजाही की अनुमति मिलेगी। यह कदम रमजान के पवित्र महीने के मद्देनजर उठाया गया है. इसमें बताया गया कि समिति ने आवाजाही पर नए दिशा निर्देश तय किए हैं और वाणिज्यिक गतिविधियों तथा अहम क्षेत्रों की सूची बनाई है जिन्हें छूट प्राप्त होगी. यह भी पढ़े-लॉकडाउन के बीच दुबई में शराब की ‘होम डिलीवरी’ शुरू
समिति ने कहा कि मौजूदा हालात का सावधानीपूर्वक आकलन करने और वैश्विक महामारी से निपटने पर काम कर रहे विभिन्न प्राधिकरणों की रिपोर्टों का विश्लेषण करने के बाद दुबई में पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया गया. उसने कहा कि ढील के बावजूद लोग सार्वजनिक या निजी सभा नहीं कर सकेंगे और जो दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)