हरियाणा में कोविड-19 के मामले 29 बढ़कर 1,213 हुए
जियो

चंडीगढ़, 25 मई हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नये मरीज सामने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़ कर 1,213 हो गये जिनमें 13 कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित गुड़गांव के मामले हैं।

राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 व्यक्तियों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दो अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों -फरीदाबाद और सोनीपत से क्रमश: दो और चार नये मामले सामने आये हैं।

गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र का हिस्सा हैं जहां हाल ही में बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आये हैं।

जींद और कुरूक्षेत्र में तीन तीन जबकि करनाल, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी से एक एक नया मामला सामने आया।

राज्य में अभी 395 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है जबकि 802 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 66.12 फीसद जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)