देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के मामले 50,000 के पार, मृतकों की संख्या 182 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,333 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 182 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त केरल में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,333 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 182 हो गई।

कुल संक्रमितों की संख्या अब 50,231 है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिव पायलट अपने चुनाव क्षेत्र टोंक पहुंचे, लोगों ने किया स्वागत: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कम से कम 2,151 लोग संपर्क के जरिए इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 52 लोगों के संपर्क स्रोत की जानकारी का अभी पता नहीं चला है। संक्रमितों में 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

विभिन्न अस्पतालों में अब 17,382 लोगों का इलाज चल रहा है और 32,611 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 1,217 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

यह भी पढ़े | Maharashtra Additional Electricity Bill: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान ज्यादा बिजली के बिल आने से परेशान उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, उद्धव सरकार 1 करोड़ परिवारों का भरेगी अतरिक्त बिल.

शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तिरुवनंतपुरम में लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमण के 540 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद मलप्पुरम में 322, अलप्पुझा में 253, एर्नाकुलम में 230, कोट्टायम में 203 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि सात और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से पथनमथिट्टा जिले के अडूर की 90 वर्षीय एक महिला है। अब तक इस खतरनाक वायरस से 182 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के नए मरीजों में से 60 विदेश से आए हैं जबकि 98 अन्य राज्यों से लौटे हैं। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित 572 स्थान हैं।

पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बुधवार को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के संबंध में 1,810 मामले दर्ज किए गए हैं, 1,094 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 229 वाहन जब्त किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\