विदेश की खबरें | सामुदायिक क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले, सिंगापुर प्रशासन ने सतर्क रहने को कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन में ढील के दूसरे चरण के दौरान वे सतर्कता बरत रहे हैं क्योंकि देश के सामुदायिक क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सिंगापुर, तीन जुलाई सिंगापुर के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन में ढील के दूसरे चरण के दौरान वे सतर्कता बरत रहे हैं क्योंकि देश के सामुदायिक क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोविड-19 के 169 नए मामले सामने आए जिनमें 158 वे लोग हैं जिनके पास वर्क परमिट है और वे विदेशी कर्मचारियों के लिए बने शयनकक्षों में रहते हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन और सिख तीर्थयात्रियों की बस के बीच भीषण टक्कर, कम से कम 20 की मौत.

मंत्रालय का कहना है कि देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों में से ज्यादातर इन्हीं कामगारों से जुड़े हैं।

शेष 11 मामले सामुदायिक क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें तीन सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) और आठ विदेशी कामगार हैं जो शयनकक्षों से बाहर रहते हैं।

यह भी पढ़े | Worldwide Covid-19 Pandemic Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 1.08 करोड़ के पार, मृतकों की संख्या 5,20 लाख से अधिक.

द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में सामुदायिक क्षेत्रों में रोजाना औसतन नौ नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले वाले सप्ताह में रोज औसतन चार मामले आ रहे थे।

मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के दूसरे चरण में कई गतिविधियां शुरू हो रही हैं लेकिन एक जगह पर लोगों के एकत्र होने संबंधी नियमों में बदलाव की संभावना नहीं है।

सिंगापुर में अभी तक 44,479 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके चलते 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\