कोविड-19 : पाकिस्तान का एक और शीर्ष नेता संक्रमित पाया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है।

कोविड-19 : पाकिस्तान का एक और शीर्ष नेता संक्रमित पाया गया

इस्लामाबाद, एक मई पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है।

उसने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 990 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की अपने आप में सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वायरस की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या 16,817 हो गई है।

कैसर संक्रमित पाए जाने वाले दूसरे शीर्ष नेता और सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य हैं। इससे पहले सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

कैसर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मैंने अपने घर में खुद को अलग कर लिया है। मैं पूरे देश से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।’’

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कैसर के भाई अब्दुल वाहिद के हवाले से बताया कि अध्यक्ष का बेटा और बेटी भी संक्रमित पाए गए हैं और वे पृथक-वास कर रहे हैं।

इससे पहले कैसर के दो रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

खबर के अनुसार, कैसर ने सरकार के सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सोमवार को अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया था।

इस बीच, स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार जफर मिर्जा ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में मई के अंत या जून के मध्य तक इस वैश्विक महामारी का सबसे खराब दौर देखा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कुल 4,315 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी मार्च के अंत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले देश के पहले नेता थे। वह इस बीमारी से उबर चुके हैं।

प्रधानमंत्री खान बीते हफ्ते जांच में विषाणु से संक्रमित नहीं पाए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

TATA IPL Points Table 2025 Update: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स की चटाई धुल, दर्ज की पांचवीं जीत, यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

Delhi Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 32nd Match Super Over Scorecard: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, यहां देखें DC बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

UP के कौशांबी में वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 93 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराया

\