देश की खबरें | कोविड-19 : यूएई में फंसे 91 भारतीय नागरिक दुबई-इंदौर उड़ान से स्वदेश लौटे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 सितंबर कोविड-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लम्बे समय से फंसे 91 भारतीय नागरिक एअर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान से सोमवार तड़के स्वदेश लौटे।

अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष उड़ान केंद्र सरकार के "वंदे भारत" अभियान के तहत परिचालित की गयी जिसके तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिवंडी में इमारत ढहने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कोविड-19 की रोकथाम के लिए इंदौर जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि एअर इंडिया का विमान दुबई से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सोमवार तड़के चार बजकर 15 मिनट पर स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर इस विमान से 91 यात्री उतरे। इनमें शहर के 27 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि 64 लोग अन्य स्थानों से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़े | JNUEE 2020 Dates Announced: जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा, jnuexams.nta.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.

मालाकार ने बताया इनमें से 84 यात्री अपने साथ दुबई से जांच रिपोर्ट लेकर आये थे कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के दल ने सात अन्य लोगों का स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें वे भी इस महामारी की जद से मुक्त पाए गए।

उन्होंने बताया, "दुबई-इंदौर उड़ान से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को सावधानी के तौर पर अगले 14 दिन तक अपने घरों में पृथक-वास में रहना होगा।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)