देश की खबरें | कोविड-19: तेलंगाना में 8 तथा पुडुचेरी में 6 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 2,176 नए मामले सामने आए और महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद/पुडुचेरी/ईटानगर, 24 सितंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 2,176 नए मामले सामने आए और महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई।

नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,79,246 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,070 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Kisan Mazdoor Sangharsh Committee Protest: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किसान आंदोलन पर दिया बयान, कहा- किसानों को विश्वास में लेकर लेना चाहिए था निर्णय.

राज्य सरकार द्वारा 23 सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को शामिल करते हुए जारी किए गए एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

आंकड़ों के अनुसार अब तक कोविड-19 के 1,48,139 मरीज ठीक हो चुके हैं । फिलहाल 30,037 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Kisan Mazdoor Sangharsh Committee Protest: किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब में रद्द किया गया ट्रेनों का परिचालन, संगठनों ने पूर्ण पंजाब बंद का किया आह्वान.

बुलेटिन में कहा गया कि 23 सितंबर तक कोविड-19 के 55,318 नमूनों की जांच की गई।

वहीं, संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में 668 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,895 हो गई। जबकि छह मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि आज पूर्वाह्न दस बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इसके साथ ही पुडुचेरी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 487 हो गई।

कुमार ने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अभी 5,097 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 19,311 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 289 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या आठ हजार के पार पहुंच गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,133 हो गई है।

जाम्पा ने कहा, “संक्रमण के नए मामलों में 10 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। इनमें से छह असम राइफल्स के हैं। इसके अलावा आईटीबीपी के दो और सेना तथा इंडियन रिजर्व बटालियन का एक-एक कर्मी शामिल है।”

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,216 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 5,903 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\