कोविड-19: केरल में संक्रमण के 62 ताजा मामले, 91,000 से अधिक लोग निगरानी में

राज्य में 91,000 से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं।

जियो

तिरुवनंतपुरम, 23 मई केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 62 मामले सामने आए जिनमें से 49 लोग वे हैं जो विदेश या अन्य राज्यों से वापस आए थे।

राज्य में 91,000 से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं।

ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 794 हो गए।

केरल में अभी कोविड-19 के 275 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमण का शिकार हुए 13 लोगों में से सात स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनमें से तीन पलक्कड़ के हैं और दो-दो कन्नूर और कोझिकोड के हैं।

विदेश से आए 18 संक्रमितों में से यूएई से नौ, सऊदी अरब से तीन, कुवैत से दो, मस्कट, कतर, मालदीव और सिंगापुर से एक-एक व्यक्ति है।

अन्य राज्यों से लौटे 31 संक्रमितों में से 13 महाराष्ट्र से वापस आए हैं, तमिलनाडु से 12, गुजरात और कर्नाटक से दो-दो और उत्तर प्रदेश और दिल्ली से एक-एक व्यक्ति है।

शुक्रवार को केरल में संक्रमण के 42 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 88,640 लोग राज्य में आए हैं जिनमें से 7,303 लोग हवाई यात्रा से, 1621 लोग समुद्री यात्रा से, 76,608 लोग सड़क मार्ग से और 3,108 लोग रेलवे से आए हैं।

कम से कम 91,084 लोगों को घरों में या पृथक-वास केंद्रों में पृथक-वास में रखा गया है, 668 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में रखा गया है।

शनिवार को 182 लोगों को पृथक-वास में रखा गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\