COVID-19: कर्नाटक में 20,505 नये मामले, तमिलनाडु में 37 की मौत, कश्मीर में 2,304 नये मामले
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 20,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,44,338 हो गयी, जबकि 81 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 39,137 पर पहुंच गयी.
बेंगलुरू/चेन्नई/श्रीनगर, 3 फरवरी : कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 20,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,44,338 हो गयी, जबकि 81 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 39,137 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 40,903 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36,27,925 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,77,244 हो गयी है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 8,850 नये मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में बुधवार को 1,63,320 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 6,21,59,532 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 12.55 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.39 प्रतिशत बनी हुई है.
इस बीच, तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 14,013 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,75,329 हो गयी, जबकि संक्रमण से 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,636 पर पहुंच गयी.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 24,576 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,694 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,77,999 हो गयी है. राजधानी चेन्नई में सर्वाधिक 2,054 नये मामले सामने आए. इसके बाद कोयंबटूर में 1,696 नये मामले सामने आए. यह भी पढ़ें : COVID-19: वैक्सीन से मिली तीसरी लहर पर जीत! बची करीब 1 लाख लोगों की जान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वहीं, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 2,304 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,40,480 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,692 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 996 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 1,308 नये मामले सामने आए. जम्मू जिले में सर्वाधिक 443 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि श्रीनगर जिले में 439 नये मामले सामने आए. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,829 हो गयी है, जबकि अब तक 4,05,959 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.