मुंबई में राजभवन पर कम से कम 18 लोग पाए गए COVID-19 पॉजिटिव, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को किया क्वारंटाइन
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 12 जुलाई: दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ठीक हैं और उन्होंने एहतियाती तौर पर खुद को पृथक कर लिया है.

अधिकारी ने बताया कि राजभवन के दो कर्मचारी गत सप्ताह संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद 100 अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई जिनमें से 16 संक्रमित पाए गए. सूत्रों ने बताया कि संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ड्रग तस्करी मामले में BSF के जवान को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांबा सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था तैनात

भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8,139 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,46,600 हो गई. मामलों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार ने पुणे जिले में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)