खेल की खबरें | एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के सामने पहली चुनौती कोरिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम कोरिया के खिलाफ मंगलवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच से नये सत्र का आगाज करेगी तो कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी ।

ढाका, 13 दिसंबर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम कोरिया के खिलाफ मंगलवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच से नये सत्र का आगाज करेगी तो कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी ।

भारत ने 2011 में टूर्नामेंट की शुरूआत से अब तक तीन बार खिताब जीता है । इसने 2016 में कुआंटन और 2018 में मस्कट में खिताब अपने नाम किया था ।

भारत को 14 दिसंबर को कोरिया से पहला मैच खेलना है । इसके बाद 15 दिसंबर को मेजबान बांग्लादेश से सामना होगा । तीसरा मैच 17 दिसंबर को पाकिस्तान से और 19 दिसंबर को एशियाई खेल चैम्पियन जापान से खेलना है । सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को होगा ।

कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ कोरिया बहुत अच्छी टीम है और हमारे आक्रमण को धीमा कर सकती है ।हमने इसी जगह पर 2017 एशिया कप में लीग चरण में उनसे 1 . 1 से ड्रॉ खेला था। हमें आत्ममुग्धता से बचते हुए अपने बेसिक्स मजबूत रखने होंगे ।’’

टूर्नामेंट की अहमियत के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह तोक्यो ओलंपिक के बाद हमारा पहला टूर्नामेंट है । हमारे लिये यह नये सत्र की शुरूआत है और जीत के साथ आगाज करने से आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा ।’’

इस टूर्नामेंट के लिये टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है ।

मनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में हमारा फोकस ओलंपिक पर था तो कोर टीम में बदलाव नहीं किये गए । इससे युवा खिलाड़ियों में से कुछ को मौके नहीं मिल सके । ये सभी काफी मेहनत कर रहे हैं और इन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया गया है ।’’

टीम की फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ी फिट हैं । हमने भुवनेश्वर में शिविर में फिटनेस पर काफी मेहनत की है ।’’

पिछली बार मस्कट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था क्योंकि लगातार बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\