कोलकाता, 26 अप्रैल कोलकाता के धापा इलाके में एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:40 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम 15 गाड़ियों को लगाया गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी ने कहा, "आग पर अब काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है। गोदाम के अंदर ज्वलनशील पदार्थ हैं। वहां भारी मात्रा में ज्वलनशील अपशिष्ट पदार्थ मौजूद होने के कारण आग आस-पास के क्षेत्र में फैल गई।"
उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच के बाद आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा।
एहतियात के तौर पर अग्निशमन कर्मियों ने शहर के प्रगति मैदान पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईएम बाईपास के पास के इलाके से लोगों को निकाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY