देश की खबरें | कोलकाता विधि छात्रा सामूहिक बलात्कार प्रकरण: चौथा आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी गठित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित एक विधि महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चौथे आरोपी एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता/पटना, 28 जून पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित एक विधि महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चौथे आरोपी एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहीं, इस घटना को लेकर बढ़ते जन आक्रोश के बीच कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि 25 जून को दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में गार्ड रूम के अंदर हुए अपराध में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि दिन में शिकायतकर्ता को अपराध का नाट्य रूपांतरण करने के लिए महाविद्यालय ले जाया गया।
कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, हालांकि घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस बीच, तनाव तब बढ़ गया जब पुलिस ने राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के विरोध मार्च को महाविद्यालय जाने से रोक दिया और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार और कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।
भाजपा ने राज्य सरकार पर परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय के गार्ड को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा गार्ड को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि हमने पाया कि उसके जवाब विसंगतियां थीं। महाविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी में उसकी उपस्थिति दर्ज हुई है।’’
अधिकारी ने बताया कि गार्ड अपना कर्तव्य निवर्हन करने में विफल रहा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह उस समय ड्यूटी पर अकेला था या नहीं।
दक्षिण कलकत्ता विधि महाविद्यालय की 24 वर्षीय पीड़िता के साथ 25 जून को संस्थान के दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र ने गार्ड रूम में कथित तौर पर बलात्कार किया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘छात्रा को अपराध का नाट्य रूपांतरण के लिए दिन में महाविद्यालय ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की गई और यह दो घंटे से अधिक समय तक चला।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)