Durand Cup 2024 Semifinal: मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी के बीच मुकाबले से पहले कोलकाता पुलिस का टिकट धारकों को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा

मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी के बीच मंगलवार को होने वाले डूरंड कप फुटबॉल सेमीफाइनल के लिए आने वाले टिकट धारकों को ड्रम, धुएं वाली मोमबत्तियां या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी

डूरंड कप की ट्राफी (photo credits: @Kol_Football/Twitter)

Durand Cup 2024 Semifinal: कोलकाता, 26 अगस्त मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी के बीच मंगलवार को होने वाले डूरंड कप फुटबॉल सेमीफाइनल के लिए आने वाले टिकट धारकों को ड्रम, धुएं वाली मोमबत्तियां या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोलकाता पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा मुद्दों के कारण यह नोटिस जारी किया गया था. यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की बेंगलुरु एफसी की भिड़ंत मोहन बागान एसजी से

अधिकारियों ने बिधाननगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त के हस्ताक्षर वाले नोटिस में कहा, ‘‘... आपसे अनुरोध है कि आप प्रतिभागी टीमों यानी मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी को बताएं कि उक्त मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर कोई टिफो या ड्रम, धूएं वाली मोमबत्तियां या अन्य ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’

नोटिस में कहा गया, ‘‘यह अनुरोध किया जाता है कि उपरोक्त जानकारी दोनों टीमों और उनके प्रशंसकों को स्पष्ट रूप से बताई जाएं ताकि 27 अगस्त को वीवाईबीके, सॉल्ट लेक में निर्धारित मैच देखने आने वाले दर्शकों को इसकी जानकारी हो और वे इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें.’’

नोटिस के अनुसार, ‘‘हम 27 अगस्त को एक सुचारू और आनंददायक सेमीफाइनल मैच सुनिश्चित करने के हित में इस संबंध में आपकी ओर से और संबंधित टीमों (मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी) की ओर से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद करते हैं.’’

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर कोलकाता में विरोध-प्रदर्शनों के बीच शहर की पुलिस और टूर्नामेंट आयोजकों ने पहले यह कहते हुए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच डर्बी को रद्द कर दिया था कि इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\