Farooq Engineer On KL Rahul: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर फारूख इंजीनियर ने कहा- केएल राहुल बेहतरीन लेकिन भरत को बतौर विकेटकीपर कुछ बदलाव करने चाहिए
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इंजीनियर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘वनडे या टी20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो. जैसे केएल राहुल. उसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेता है. वह शानदार विकेटकीपर नहीं है. लेकिन वह कितना शानदार बल्लेबाज है.’
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर का कहना है कि केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में बेहतरीन हैं लेकिन देश को टेस्ट क्रिकेट में एक विशेषज्ञ विकेटकीपर केएस भरत के साथ बने रहना चाहिए जिन्हें अपनी तकनीक पर कुछ काम करने की जरूरत है.
राहुल चोट से उबर रहे हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपिंग की लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भरत को इस भूमिका के लिए चुना गया. Fastest Batsmen To Reach 10,000 Runs In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए है सबसे तेज 10 हजार रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इंजीनियर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘वनडे या टी20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो. जैसे केएल राहुल. उसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेता है. वह शानदार विकेटकीपर नहीं है. लेकिन वह कितना शानदार बल्लेबाज है.’
उन्होंने कहा, ‘टीम में विकेटकीपिंग के लिए उसका होना निश्चित रूप से बेहतरीन है.’ इंजीनियर ने कहा, ‘लेकिन टेस्ट के लिए आपके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होना चाहिए. आपके पास बल्लेबाज विकेटकीपर के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए. निश्चित रूप से इन दिनों हर किसी को बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है. चयनकर्ताओं की राय में भरत बेहतर विकेटकीपर है.’ लेकिन इंजीनियर को लगता है कि भरत को कुछ चीजों में काम करना चाहिए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)