खेल की खबरें | किशोर तीरंदाज गाथा, शरवारी, पृथिका ने विश्व कप के लिए ट्रायल जीते, वर्मा और अतनु चूके

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तीरंदाजी विश्व कप चरण चार और विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल में उलटफेर देखने को मिला जब अनुभवी अभिषेक वर्मा और तीन बार के ओलंपियन अतनु दास टीम में जगह बनाने से चूक गए जबकि तीन किशोर सहित चार खिलाड़ियों ने पहली बार टीम में जगह बनाई।

पुणे, 15 जून तीरंदाजी विश्व कप चरण चार और विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल में उलटफेर देखने को मिला जब अनुभवी अभिषेक वर्मा और तीन बार के ओलंपियन अतनु दास टीम में जगह बनाने से चूक गए जबकि तीन किशोर सहित चार खिलाड़ियों ने पहली बार टीम में जगह बनाई।

बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में महाराष्ट्र की 15 वर्षीय गाथा खडके और शरवारी शेंडे शामिल थीं जिन्होंने चार सदस्यीय महिला रिकर्व टीम में जगह बनाई। ये दोनों अनुभवी दीपिका कुमारी और अंकिता भकत से पीछे रहीं।

क्रमशः युवा और कैडेट विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शरवारी और गाथा ने दुनिया की पूर्व नंबर एक दीपिका (तीसरे) और अंकिता (चौथे) को पछाड़कर क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे।

हालांकि एलिमिनेशन दौर में दीपिका ने गाथा को पछाड़ दिया और 16.5 अंक के साथ ट्रायल में शीर्ष पर रहीं। अंकिता (13.75), गाथा (13) और शरवारी (11.75) ने टीम में अन्य तीन स्थान हासिल किए।

ये चारों मैड्रिड में विश्व कप चरण चार (8-13 जुलाई) में हिस्सा लेंगी जबकि केवल शीर्ष तीन तीरंदाजी ही ग्वांगझू (5-12 सितंबर) में विश्व चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

अतनु सिर्फ 0.5 अंक से पुरुष रिकर्व में चयन से चूक गए।

सेना के 20 वर्षीय तीरंदाज राहुल सिंह ने 13.5 अंक के साथ पहली बार टीम में जगह बनाई। वह नीरज चौहान (15) और धीरज बोम्मादेवरा (17) के पीछे तीसरे स्थान पर रहे।

अनुभीव 41 वर्षीय तरुणदीप राय ने भी 12.5 अंक के साथ अतनु को पछाड़ते हुए टीम में जगह बनाई।

कंपाउंड वर्ग में सबसे बड़ा झटका विश्व नंबर सात अभिषेक वर्मा, 2023 विश्व चैंपियन ओजस देवताले और चरण दो के स्वर्ण पदक विजेता मधुरा धामनगांवकर के बाहर होने से लगा।

वर्मा सिर्फ 7.5 अंक के साथ निराशाजनक सातवें स्थान पर रहे।

दुनिया के 173वें नंबर के खिलाड़ी अमन सैनी ने तीन साल बाद शानदार वापसी की और 15.5 अंक के साथ पुरुषों के कंपाउंड ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रथमेश फुगे (13.75) दूसरे स्थान पर रहे जबकि ऋषभ यादव (13.5) और प्रियांश (13) ने भी चार सदस्यीय पुरुष कंपाउंड टीम में जगह बनाई।

पूर्व विश्व चैंपियन देवताले 10.25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में 16 वर्षीय पृथिका प्रदीप नए चेहरे के रूप में उभरीं। उन्होंने अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम (18.25) और परनीत कौर (14) के साथ टीम में जगह बनाई।

पृथिका ने तीसरे स्थान के लिए शूट ऑफ में चिकिथा तानीपर्थी को पछाड़ दिया। दोनों ने 12.25 अंक हासिल किए थे। पृथिका ने विश्व चैंपियनशिप के लिए जाने वाली टीम में जगह पक्की कर ली।

टीम इस प्रकार हैं:

रिकर्व पुरुष: धीरज बोम्मदेवरा, नीरज चौहान, राहुल सिंह और तरुणदीप राय

रिकर्व महिलाएं: दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, गाथा खडके और शरवारी शेंडे

कंपाउंड पुरुष: अमन सैनी, प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और प्रियांश।

कंपाउंड महिलाएं: ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर, पृथिका प्रदीप और चिकिथा तानीपार्थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\