देश की खबरें | किसान आंदोलन : फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर चौकसी बढ़ी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. । विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को संभावित ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान के मद्देनजर फरीदाबाद जिला और पुलिस प्रशासन ने दिल्ली से लगती सीमा पर पर चौकसी बढ़ा दी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

फरीदाबाद, 25 नवंबर । विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को संभावित ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान के मद्देनजर फरीदाबाद जिला और पुलिस प्रशासन ने दिल्ली से लगती सीमा पर पर चौकसी बढ़ा दी है।

आंदोलन के मद्देनजर फरीदाबाद के जि़लाधीश यशपाल यादव ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है।

यह भी पढ़े | CM योगी आदित्यनाथ से मिले फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन, यूपी के साथ नई साझेदारी के लिए की चर्चा.

प्रशासन ने बदरपुर बॉर्डर सहित दिल्ली से आने-जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिसी की तैनाती है और बुधवार सुबह से ही लोगों को पूछताछ के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया गया।

डीसीपी मुख्यालय के डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने व सार्वजनिक शांति बनाए रखने, यातायात व सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुविधाजनक सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़े | Prefix Zero: ध्यान दें! 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने से पहले लगाना पड़ेगा ‘0’.

जैन ने इस संबंध में फरीदाबाद में लगाई गई पुलिस ड्यूटियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के सीमावर्ती इलाके में पुलिस तैनात रहेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -दो पर बदरपुर बॉर्डर, थाना पल्ला क्षेत्र से जैतपुर बॉर्डर, सूरजकुंड शूटिंग रेंज बॉर्डर, फरीदाबाद से गुरुग्राम रोड पर मागरं से दिल्ली प्रवेश करने वाले रास्ते के अलावा पलवल की तरफ से फरीदाबाद आने वाले रास्ते के सीकरी सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\