खेल की खबरें | किंग्स कप: छेत्री की गैरमौजूदगी में भारत के सामने इराक की कड़ी चुनौती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत दो महीने के बाद गुरुवार को चार टीम के किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जब अपने से बेहतर रैंकिंग वाले इराक से भिड़ेगा तो उसे अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की कमी खलेगी।

चिआंग मई (थाईलैंड), छह सितंबर भारत दो महीने के बाद गुरुवार को चार टीम के किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जब अपने से बेहतर रैंकिंग वाले इराक से भिड़ेगा तो उसे अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की कमी खलेगी।

इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले छेत्री ने अपने बेटे के जन्म के बाद पत्नी के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लिया है।

मार्च में इम्फाल में तीन देशों के टूर्नामेंट सहित खिताबी हैट्रिक के बाद इगोर स्टिमक की टीम इस टूर्नामेंट में उतर रही है।

फीफा रैंकिंग में भारत से 29 स्थान बेहतर इराक ने हाल में अरेबियन गल्फ कप का खिताब जीता और वह चार देशों के टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। दो राउंड रोबिन मैचों के विजेता फाइनल में खेलेंगे।

एक अन्य मैच में गुरुवार को ही थाईलैंड की टीम लेबनान से भिड़ेगी। रविवार को होने वाले फाइनल से पहले दो हारने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक का मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय टीम अब तक छह मैच (चार हार और दो ड्रॉ) में इराक को नहीं हरा पाई है जिससे स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलने वाली टीम के सामने की कड़ी चुनौती का पता चलता है।

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 2011 एशियाई कप के दौरान खेला गया था। शारजाह में हुए इस मैत्री मैच में भारत को 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

स्टिमक ने मैच से पूर्व मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम अरेबियन गल्फ कप चैंपियन इराक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कुछ अच्छा करने के लिए मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओमान, कतर और सऊदी अरब को हराने के बाद आगमी एशियाई कप में वे प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। इसलिए हमारे लिए काफी मुश्किल होगी लेकिन उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी मैच का लुत्फ उठाएंगे।’’

भारत चौथी बार किंग्स कप में हिस्सा ले रहा है। टीम 2019 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है। टीम ने तब सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

भारत ने हालांकि कांस्य पदक के मुकाबले में मेजबान थाईलैंड को 1-0 से हराया था।

भारतीय टीम पहली बार 1977 में किंग्स कप में खेली थी जहां टीम ने दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर कांस्य पदक जीता था।

टीम 1981 में ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी।

टूर्नामेंट के बाद टीम के कुछ सदस्य एशियाई खेलों के लिए हांगझोउ जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, गुमीत सिंह

डिफेंडर: आशीष राय, निखिल पुजारी, संदेश झिंगन, अनवर अली, मेहताब सिंह, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा

मिडफील्डर: जैकसन सिंह थोनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम, ब्रेंडन फर्नांडिस, सहल अब्दुल समद, अनिरुद्ध थापा, रोहित कुमार, आशिक कुरुनियन, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला चांगटे

फारवर्ड: मनवीर सिंह, रहीम अली, राहुल केपी

मुख्य कोच: इगोर स्टिमक।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\