देश की खबरें | अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से दो साल की बच्ची का अपहरण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अपनी मां के साथ सो रही एक दो साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अलीगढ़ (उप्र), 20 जून अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अपनी मां के साथ सो रही एक दो साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर को अतरौली के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाला बिहार के गया का निवासी धर्मेंद्र माझी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा और उनको छोड़कर कुछ देर के लिए बाहर निकला था तभी अपनी माँ के बगल में लेटी बच्ची को कोई उठा ले गया।

मानसून की छुट्टी के कारण फैक्ट्री बंद होने के बाद माझी परिवार घर लौटने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

वापस लौटने पर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी सोना को बदहवास पाया जो अपनी लापता बेटी को खोजने के लिए बेचैन थी। उसने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पहुंचकर मामले की सूचना दी।

जीआरपी के निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात युवक अपनी मां के बगल में लेटी हुई बच्ची को उठाता हुआ दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन "अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।" उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बच्ची का पता लगाने तथा संदिग्ध की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\