खेल की खबरें | ख्वाजा और स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को दो विकेट पर 145 रन तक पहुंचाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ख्वाजा 69 रन बनाकर खेल रहे हैं । वहीं 19 के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले स्मिथ ने 58 रन बना लिये हैं ।
ख्वाजा 69 रन बनाकर खेल रहे हैं । वहीं 19 के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले स्मिथ ने 58 रन बना लिये हैं ।
आस्ट्रेलिया ने दो विकेट तीसरे ओवर में आठ रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद दोनों ने पारी को संभाला ।
ख्वाजा ने रावलपिंडी और कराची में ड्रॉ रहे दो मैचों में 97, 160 और नाबाद 44 रन बनाये । यहां भी धीमी और कम उछाल वाली पिच पर वह पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े ।
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन के करीब पहुंच गए हैं । पाकिस्तान ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के मौके गंवाये । इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी के दूसरे ओवर में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिये थे ।
कप्तान बाबर आजम ने स्लिप में ख्वाजा का कैच छोड़ा जबकि बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपनी ही गेंद पर स्मिथ का कैच टपकाया ।
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अफरीदी ने तीसरे ओवर में पहले डेविड वार्नर (सात) को पगबाधा आउट किया और फिर मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)