देश की खबरें | खरगे ने ‘अनजाने में’ अनुच्छेद 371 पर मोदी-शाह की योजना का खुलासा कर दिया: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बारे में बात करते हुए अनुच्छेद 371 का ‘‘गलती से’’ उल्लेख करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से की गई आलोचना को लेकर शनिवार को पलटवार किया और दावा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘‘अनजाने में’’ अनुच्छेद 371 में बदलाव करने की ‘‘मोदी-शाह’’ की योजना का खुलासा कर दिया।
नयी दिल्ली, छह अप्रैल कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बारे में बात करते हुए अनुच्छेद 371 का ‘‘गलती से’’ उल्लेख करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से की गई आलोचना को लेकर शनिवार को पलटवार किया और दावा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘‘अनजाने में’’ अनुच्छेद 371 में बदलाव करने की ‘‘मोदी-शाह’’ की योजना का खुलासा कर दिया।
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की अवधारणा को नहीं समझने के लिए विपक्षी दल की ‘‘इतालवी संस्कृति’’ को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खरगे के भाषण का वीडियो साझा किया, जिसमें वह राजस्थान में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
इस दौरान कांग्रेस प्रमुख ने अनुच्छेद 370 के बजाय गलती से अनुच्छेद 371 का भी गलत उल्लेख कर दिया।
भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज जयपुर में अपने भाषण में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने गलती से कहा कि मोदी अनुच्छेद-371 को रद्द करने का श्रेय लेते हैं। उनका मतलब स्पष्ट रूप से अनुच्छेद 370 था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सच्चाई यह है कि मोदी वास्तव में नगालैंड से संबंधित अनुच्छेद 371-ए, असम से संबंधित अनुच्छेद 371-बी, मणिपुर से संबंधित अनुच्छेद 371-सी, सिक्किम से संबंधित अनुच्छेद 371-एफ, मिजोरम से संबंधित अनुच्छेद 371-जी और और अरुणाचल प्रदेश से संबंधित अनुच्छेद 371-एच में बदलाव करना चाहते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)