नयी दिल्ली, 26 दिसंबर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की स्थानीय इकाइयों के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
पार्टी मुख्यालय में दोनों प्रदेश इकाइयों के नेताओं के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के कई नेता शामिल थे.
बैठक के बाद खरगे ने मोदी सरकार पर इन केंद्रशासित प्रदेशों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल होगा और लद्दाख को एक राज्य बनाया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कांग्रेस पार्टी के नेताओं से हमारी विस्तृत चर्चा हुई. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.’’
उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन गलवान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चीन को दी गई क्लीनचिट ने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हितों को खतरे में डाल दिया है. खरगे ने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ वर्षों में पीर पंजाल में आतंकवादी हमलों में वृद्धि और कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं से बहुत चिंतित हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा और लद्दाख को एक राज्य बनाया जाएगा.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि लद्दाख के लोग एकजुट होकर संविधान की छठी अनुसूची के तहत जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें बार-बार धोखा दिया है. खरगे ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग बदलाव चाहते हैं और चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए और उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी जी को जिस तरह का मजबूत समर्थन दिया, उससे उन्होंने हमें यही संदेश दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कल्याण, विकास और सशक्तिकरण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)