देश की खबरें | जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लि‍ए मुख्‍यमंत्री निवास पहुंचे खड़गे-माकन

जयपुर, 25 सितंबर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली से आए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे मुख्‍यमंत्री निवास पर पहुंचे।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत उस होटल गए जहां ये दोनों पर्यवेक्षक रुके थे। वहां इन नेताओं में लंबी बैठक हुई। इसके बाद ये नेता व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्‍यमंत्री निवास पहुंचे।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मुख्‍यमंत्री निवास पहुंचे।

विधायक दल की बैठक शाम सात बजे होनी थी, लेकिन यह रात साढ़े आठ बजे तक शुरू नहीं हो पाई। वहीं, कांग्रेस विधायकों की एक अलग बैठक विधायी कार्यमंत्री शांति धारीवाल के यहां चल रही है।

विधायक दल की बैठक ऐसे समय हो रही है, जबकि मुख्‍यमंत्री गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राज्‍य में मुख्‍यमंत्री बदला जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)