खांडू ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, महिला आरक्षण को वास्तविकता बनाने के लिए जताया आभार
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से नीति-निर्धारक निकायों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी.
नयी दिल्ली, 22 सितंबर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से नीति-निर्धारक निकायों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी. खांडू ने यह भी कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के विकास के विभिन्न मामलों पर प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना वास्तव में सम्मान की बात है। मैंने संसद के दोनों सदनों में नारी शक्ति वंदन विधेयक के ऐतिहासिक रूप से पारित होने, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण को वास्तविकता बनाने के लिए उन्हें बधाई दी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ‘ऐतिहासिक व परिवर्तनकारी’ सुधार के साथ, अब महिलाओं को अधिक संख्या में निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकायों में प्रतिनिधित्व मिल सकेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके साहसिक कदम के लिए मैं वास्तव में प्रधानमंत्री का ऋणी हूं.’’ खांडू ने कहा, ‘‘विस्तृत चर्चा भी हुई... अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न विकास मामलों पर। उनका मार्गदर्शन पाकर धन्य हूं और हमारे राज्य के लोगों के लिए उनके प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं.’’ लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक को बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा ने सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान किया। लोकसभा ने बुधवार को इस विधेयक को मंजूरी दी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)