देश की खबरें | केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाभारत से जुड़े मंदिरों के लिए कम लागत का टूर पेकैज पेश किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आर्थिक संकट से जूझ रहे केरल के परिवहन निगम ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए आम यात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महाकाव्य महाभारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए सस्ता पर्यटन टूर पैकेज पेश किया है।

तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त आर्थिक संकट से जूझ रहे केरल के परिवहन निगम ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए आम यात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महाकाव्य महाभारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए सस्ता पर्यटन टूर पैकेज पेश किया है।

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बजट पर्यटन इकाई के इस नये पैकेज में यात्रा प्रेमियों एवं पर्यटकों के लिए कम लागत में इस दक्षिणी राज्य में प्रसिद्ध पंच पांडव मंदिरों में घूमने का मौका पेश किया गया है। उन्हें अरनमूला के पार्थसारथी मंदिर में प्रसिद्ध परंपरागत भोग ‘ वल्ला साध्य’ में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

‘‘महाभारत के इतिहास के माध्यम से तीर्थाटन’ नामक यह टूर विभिन्न देवस्वओम (मंदिर प्रबंधन) एवं पल्लियोडा सेवा समितियां मिलकर आयोजित कर रही हैं।

केएसआरटीसी प्रबंधन ने बुधवार को इस पैकेज की घोषणा की और इच्छुक लोगों को अपने संबंधित डिपो से इस यात्रा की पूर्व बुकिंग कराने का निमंत्रण दिया।

लोककथा के अनुसार केरल में त्रिचिट्टट्ट महा विष्णु मंदिर, पुलियर महाविष्णु मंदिर, अरनमूला पार्थसारथी मंदिर, तिरुवनवनंदूर महाविष्णु मंदिर और त्रिकोदिथनम महाविष्णु मंदिर ऐसे पांच मंदिर हैं जिनके बारे में माना जाता है कि उनका निर्माण क्रमश: पांच पांडवों-- युद्धिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल एवं सहदेव ने किया था।

ये सारे मंदिर पंबा नदी के तट पर पूर्ववर्ती मध्य त्रावणकोर के चेंगन्नून और चंगानस्सरे तालुकों में हैं। निगम ने यहां एक बयान में कहा कि ये मंदिर पंच वैष्णव मंदिर के नाम से भी जाने जाते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\