तिरुवनंतपुरम, 20 सितंबर केरल में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4696 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले करीब 1.35 लाख हो गए।
यह लगातार चौथा दिन है जब राज्य में चार हजार से ज्यादा मामले आए हैं।
रविवार को 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 535 हो गई है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से 2751 मरीज ठीक हुए हैं। 4425 मामले स्थानीय संचरण के हैं जबकि 459 मरीजों को संक्रमण कहां से लगा इसका पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 44 विदेश से लौटे हैं और 137 अन्य राज्यों से वापस आए हैं।
मंत्री के मुताबिक, आठ स्वास्थ्य कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
शैलजा ने बताया कि 95,702 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 39,145 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY