देश की खबरें | स्वतंत्रता संग्राम में पीठ दिखाने वालों का महिमामंडन नहीं करेगी केरल सरकार : मुख्यमंत्री विजयन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आरएसएस के विचारकों की पुस्तकों के कुछ हिस्सों को शामिल किए जाने को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कन्नूर विश्वविद्यालय पर लगाए जा रहे भगवाकरण के आरोपों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम में पीठ दिखाने वाले नेताओं और संबंधित विचारों का महिमामंडन नहीं करेगी।

तिरुवनंतपुरम, 10 सितंबर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आरएसएस के विचारकों की पुस्तकों के कुछ हिस्सों को शामिल किए जाने को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कन्नूर विश्वविद्यालय पर लगाए जा रहे भगवाकरण के आरोपों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम में पीठ दिखाने वाले नेताओं और संबंधित विचारों का महिमामंडन नहीं करेगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता एमएस गोलवलकर और हिंदू महासभा के नेता वीडी सावरकर की किताबों के कुछ हिस्सों को अपने स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले पर कन्नूर विश्वविद्यालय को बृहस्पतिवार से विभिन्न छात्र संघों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है।

विजयन ने कहा कि किसी को भी प्रतिक्रियावादी विचारधाराओं और इस तरह के विचार देने वाले नेताओं का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मामले को देखने के लिए विश्वविद्यालय पहले ही दो सदस्यीय विशेषज्ञ समिति बना चुका है और समिति की सिफारिशों के आधार पर विश्वविद्यालय आगे कदम उठाएगा।

विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा रुख स्पष्ट है कि हम स्वतंत्रता संग्राम में पीठ दिखाने वाले नेताओं और संबंधित विचारों का महिमामंडन नहीं करते। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। कई बार, प्रतिक्रियावादी विचारधाराओं का आलोचनात्मक मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता होती है। लेकिन किसी को भी इस तरह की विचारधाराओं और इन विचारों को कायम करनेवाले नेताओं का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।’’

इससे पहले आज, विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन ने कहा कि दो सदस्यीय बाहरी समिति से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है और उसके बाद पाठ्यक्रम पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

समिति में बाहरी विशेषज्ञ शामिल हैं जिनका विश्वविद्यालय से संबंध नहीं है।

रवींद्रन ने मीडिया से कहा, ‘‘भगवाकरण का आरोप पूरी तरह निराधार है। यदि आप कन्नूर विश्वविद्यालय के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाते हैं, तो आप नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के खिलाफ भी इसी तरह के आरोप लगा सकते हैं। वी डी सावरकर जेएनयू के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं।"

कुलपति ने कहा कि पाठ्यक्रम में सावरकर और गोलवलकर को शामिल करने को भगवाकरण के कदम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने इस मुद्दे पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है, कुलपति ने कहा कि वह पहले ही सरकार को जवाब दे चुके हैं।

मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सांप्रदायिक सामग्री को जगह देना खतरनाक है।

हालांकि सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की विश्वविद्यालय इकाई ने शुरू में पाठ्यक्रम का विरोध नहीं किया, लेकिन इसके प्रदेश अध्यक्ष सचिन देव ने शुक्रवार को कहा कि संगठन मौजूदा पाठ्यक्रम खिलाफ है और आरएसएस के विचारकों की किताबों को शामिल किया जाना ‘‘अस्वीकार्य’’ है।

इससे पहले आज, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाठ्यक्रम से विवादास्पद हिस्से को वापस लेने की मांग करते हुए कुलपति को विश्वविद्यालय परिसर में कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया।

हालांकि, जब विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए बाहरी समिति के गठन की सूचना दी तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां से चले गए।

कांग्रेस की इकाई केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की छात्र इकाई मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) ने इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार को परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

छात्र संघों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने एमए गवर्नेंस एंड पॉलिटिक्स के पाठ्यक्रम में ‘बंच ऑफ थॉट्स’ सहित गोलवलकर की अन्य किताबों और सावरकर की ‘हिंदुत्व: हू इज ए हिंदू?’ के अंशों को शामिल किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पाठ्यक्रम ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ द्वारा नहीं, बल्कि थालासेरी ब्रेनन कॉलेज के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया था और इसका निर्णय कुलपति द्वारा लिया गया था।

एमए गवर्नेंस एंड पॉलिटिक्स पाठ्यक्रम कन्नूर विश्वविद्यालय के अंतर्गत केवल ब्रेनन कॉलेज में पढ़ाया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\