Kerala: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित हमले को लेकर मंगलवार को कन्नूर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Congress, CPI Photo Credits: IANS

कन्नूर (केरल), 21 नवंबर: केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित हमले को लेकर मंगलवार को कन्नूर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह घटना सोमवार को यहां पझायंगडी इलाके में हुई थी, जहां मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल एक सरकारी कार्यक्रम 'नव केरल सदा' में शामिल होने पहुंचे थे.

इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए और काफिला रोक दिया, जिसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हेलमेट और गमलों से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143, 341, 323, 324 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि घायल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तालिपरम्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को एहतियान हिरासत में ले लिया था. प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए हेलमेट और गमलों का इस्तेमाल किया. घटना के बाद, विजयन ने तालिपरम्बा में एक सभा के दौरान दावा किया कि जो लोग उनके काफिले के सामने कूदे थे उन्हें विशेष निर्देश प्राप्त थे, वे एजेंडे के तहत काम कर रहे थे.

कांग्रेस काले झंडा लहराकर कार्यक्रम की 'सफलता को कम' नहीं कर पाएगी. विजयन ने सभा में कहा कि आने वाले दिनों में उकसावे की और अधिक "संदिग्ध" साजिशों की उम्मीद है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\