Kerala Onam Bumper lottery: केरल में ओणम बंपर लॉटरी में Auto-Rickshaw चालक की चमकी किस्मत, जीते 25 करोड़

केरल में एक व्यक्ति ने रविवार को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती है। यह व्यक्ति एक ऑटो रिक्शा चालक है और शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था। यहां श्रीवराहम के रहने वाले अनूप ने लॉटरी जीतने से एक दिन पहले शनिवार को लॉटरी टिकट (टी-750605) खरीदा था.

Kerala Onam Bumper lottery: केरल में ओणम बंपर लॉटरी में Auto-Rickshaw चालक की चमकी किस्मत, जीते 25 करोड़
प्रतिकत्कम तस्वीर (Photo Credit: Pixahive)

Kerala Onam Bumper lottery:  केरल में एक व्यक्ति ने रविवार को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती है। यह व्यक्ति एक ऑटो रिक्शा चालक है और शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था. यहां श्रीवराहम के रहने वाले अनूप ने लॉटरी जीतने से एक दिन पहले शनिवार को लॉटरी टिकट (टी-750605) खरीदा था. मजेदार बात यह भी है कि एक दिन पहले ही उसका तीन लाख रुपये कर्ज का आवेदन मंजूर हुआ था. अनूप ने जिस एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदा था वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को उसने बताया कि ‘टी-750605’ उसकी पहली पसंद नहीं था.

उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पहला टिकट खरीदा था वह उन्हें पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने दूसरा टिकट लिया और उस पर जीत हासिल हुई। मलेशिया यात्रा और कर्ज के बारे में अनूप ने कहा, “बैंक ने आज कर्ज के लिए कॉल किया तो मैंने बता दिया कि मुझे अब ऋण की जरूरत नहीं है। अब मैं मलेशिया भी नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वह पिछले 22 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं और अब तक उन्हें कुछ सौ रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये तक मिले थे. यह भी पढ़े: Kerala Onam Raffle: केरल ओणम रैफल ऑटो चालक की चमकी किस्मत, बन गया करोड़पति

उन्होंने कहा, “मुझे जीतने की आशा नहीं थी इसलिए मैं टीवी पर लॉटरी के नतीजे नहीं देखता था। लेकिन जब मैंने अपना फोन देखा तो पता चला कि मैं जीत गया हूं. मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैंने अपनी पत्नी को दिखाया। उसने कहा कि यह जीतने वाला नंबर है.

अनूप ने कहा, “फिर भी मुझे शंका थी इसलिए मैंने लॉटरी बेचने वाली महिला को टिकट का चित्र भेजा। उसने इसकी पुष्टि की कि वह जीत वाला नंबर था.” जीते हुए पैसों से कर का भुगतान करने के बाद अनूप को 15 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Lionel Messi India Visit 2025: लियोनल मेसी को आमंत्रित करने पर केरल सरकार के 13 लाख बेकार

Kerala Shocker: केरल के पुल्लद में पत्नी की हत्या, 2 रिश्तेदार घायल, आरोपी पति फरार

Aaj Ka Mausam, 03 August 2025: देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम? भारी बारिश से उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत में अलर्ट, बिहार और उत्तराखंड में भी झमाझम की संभावना

Lionel Messi To Visit India: क्या भारत आएंगे फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी? MS धोनी और विराट कोहली करेगें मेहमान नवाजी, जानिए दौरे के बारे में फुल डिटेल्स

\