देश की खबरें | विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का जवाब मांगा केरल विधानसभा अध्यक्ष ने

तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई केरल विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने मुख्यमंत्री की बेटी से संबंधित ‘मेंटर विवाद’ में कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादन के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के नोटिस पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से जवाब मांगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि प्रस्ताव का नोटिस मिलने के बाद छह जुलाई को मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा गया है।

विपक्षी गठबंधन कांग्रेस नीत यूडीएफ ने पिछले महीने कहा था कि वह एक वैश्विक कंसल्टेन्सी फर्म के निदेशक और विजयन की बेटी की आईटी कंपनी के बीच कथित संबंध के बारे में विधानसभा में विजयन के कथित रूप से ‘‘भ्रामक’’ बयान के मद्देनजर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस देगा।

विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा था कि विजयन ने सदन में कहा कि उनकी बेटी और सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की एक सरकारी परियोजना में नियुक्ति से जुड़ी कंपनी के एक निदेशक के बीच कोई संपर्क नहीं है।

उन्होंने कहा था, ‘‘लेकिन आरोप लगाने वाले विधायक मैथ्यू कुझलनादन ने साबित कर दिया कि उनके (मुख्यमंत्री की बेटी के) संपर्क थे। इसलिए हम मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस देने जा रहे हैं।’’

राजनयिक बैग में सोने की तस्करी के मामले में विपक्ष द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुझालनादन ने दावा किया था कि सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी से कथित रूप से जुड़ी एक अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेन्सी फर्म का एक निदेशक विजयन की बेटी का मेंटर था।

चर्चा समाप्त होने पर मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी और उसकी कंपनी के नाम का उल्लेख होने पर निराशा प्रकट करते हुए कुझालनादन पर निशाना साधा और दावा किया कि वह सफेद झूठ बोल रहे हैं।

इसके बाद सत्तारूढ़ एलडीएफ के अन्य विधायकों ने भी कुझालनादन की आलोचना की।

अगले दिन कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह अपने इस बयान पर कायम हैं क्योंकि यह पुरालेखों के संग्रह वाले एक वेब पोर्टल से ली गयी जानकारी पर आधारित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)