सूरत में रोड शो से पहले अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा कम करने का आरोप, गृह मंत्रालय ने नकारा
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-File Photo)

नयी दिल्ली, 25 फरवरी:  गुजरात के सूरत में एक रोडशो से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा कथित रूप से कम कर दी गई है. आप सरकार के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह आरोप लगाया, हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे इनकार किया है. Gujarat Civic Polls Result 2021: गुजरात की सभी 6 नगर निगमों में बीजेपी नंबर वन, सूरत में AAP से पिछड़ी कांग्रेस, AIMIM का भी खुला खाता

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (सुरक्षा) आई डी शुक्ला ने कहा कि केजरीवाल के पास जेड प्लस सुरक्षा है और ‘पूर्ण जेड प्लस’ सुरक्षा बनायी रखी जा रही है. उधर एक सूत्र ने दावा किया, ‘‘गुजरात निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन के दो दिन बाद भाजपा नेतृत्व के इशारे पर यह कदम उठाया गया है.’’

सूत्रों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के कमांडो की संख्या छह से घटाकर दो कर दी गई है.

बहरहाल, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पुलिस के अनुसार केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गयी है जिसके तहत एक पायलट, एक एस्कॉर्ट, एक करीबी सुरक्षा दल, एक हाउस गार्ड, तथा सादी वर्दी में 47 सुरक्षा कर्मी तलाशी एवं अन्य कार्य के वास्ते होते हैं तथा सीआरपीएफ के 16 कर्मी भी उनकी सुरक्षा में होते हैं.

पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री के सुरक्षा कवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा सुरक्षाकर्मी घटाये भी नहीं गये हैं. पुलिस ने कहा कि छह कमांडों में से चार प्रशासनिक कारणों से बदले गये हैं और यह सामान्य प्रक्रिया है.

इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र से केजरीवाल के सुरक्षा कवर में कमी करने के ‘ओछे निर्णय’ पर सफाई मांगी है. गुजरात के सूरत में नगर निकाय चुनावों में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की जहां शुक्रवार को पार्टी के संयोजक एक रोडशो में हिस्सा लेंगे. केजरीवाल ने इस जीत को गुजरात में नयी राजनीति की शुरुआत बताया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)