देश की खबरें | केजरीवाल का जेल से रिहा होना ‘बाजी पलटने वाला’ साबित होगा: आप नेता

नयी दिल्ली, 10 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय की ओर से शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आगामी हफ्तों में लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण चरणों में ‘आप’ और ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रचार अभियान को बहुत मजबूती मिलेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने यह बात कही।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल का जेल से बाहर आना ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए "बाजी पलटने वाला" साबित होगा।

केजरीवाल के ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता के तौर पर उभरने के संकेत देते हुए भारद्वाज ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में देशभर का दौरा करेंगे।

‘आप’ नेताओं ने कहा कि पार्टी अन्य राज्यों में प्रचार के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के अभियान कार्यक्रम पर फैसला करेगी।

शीर्ष अदालत के आदेश के कुछ मिनट बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह लोकसभा चुनावों के संदर्भ में "बहुत मददगार" होगा।

आम आदमी पार्टी देशभर की 22 सीट पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से पंजाब और दिल्ली की 17 लोकसभा सीट पर 25 मई और एक जून को मतदान होगा।

भारद्वाज ने कहा कि चुनाव अब ऐसे चरण में हैं जहां अधिकांश राजनीतिक विश्लेषक नहीं जानते कि वे किस ओर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “भाजपा ने अपनी चमक खो दी है और हर दिन अपना विमर्श बदल रही है। वे दिशाहीन हैं। इसलिए यही समय है जब विमर्श इंडिया गठबंधन के पक्ष में करने के लिए केजरीवाल जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है।”

‘आप’ की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीटीआई-वीडियो से कहा, ''आप उन्हें कल से प्रचार करते हुए पाएंगे। उनका एकमात्र लक्ष्य यह है कि देश में तानाशाही खत्म होनी चाहिए। उनकी अंतरिम जमानत शायद एक दैवीय संकेत है कि देश में तानाशाही खत्म होने वाली है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)