नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में ‘‘पदयात्रा’’ के दौरान उन पर हुए ‘‘हमले’’ की साजिश रचने का शनिवार को आरोप लगाया साथ ही भाजपा को विधानसभा चुनाव लड़कर अपनी ताकत साबित करने की चुनौती दी. ‘आप’ ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ‘‘भाजपा के गुंडों’’ ने हमला किया था. ‘आप’ के दावों को दोहराते हुए केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बादली में एक जनसभा में कहा, ‘‘कल उन्होंने (भाजपा ने) विकासपुरी में अपने गुंडों का इस्तेमाल कर मुझ पर हमला किया. क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें ताकत है तो चुनाव लड़िए.’’
आप सुप्रीमो ने मतदाताओं से भाजपा को वोट न देने का आग्रह करते हुए दावा किया कि भाजपा उनके द्वारा दी जा रही सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी.केजरीवाल ने कहा, "अगर आप गलती से भाजपा को वोट दे देंगे तो वे आपके बच्चों के स्कूल बंद कर देंगे और आपको 10,000 रुपये का बिजली बिल भेजना शुरू कर देंगे. दिल्ली के लोगों को यह तय करना है कि वे काम करने वालों को वोट देना चाहते हैं या काम रोकने वालों को." यह पदयात्रा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप नेताओं द्वारा दिल्ली भर में आयोजित की जा रही सार्वजनिक जनसभाओं की श्रृंखला का हिस्सा थी. इस बीच, आप ने अन्य नेताओं ने शनिवार को हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल को खत्म करने की ‘‘गहरी साजिश’’ की जा रही है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी. यह भी पढ़ें : Prashant Kishore on Nitish Kumar and Lalu Yadav: लालू यादव और नीतीश कुमार ने समाज को अनपढ़ बना दिया; प्रशांत किशोर
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘विकासपुरी की घटना में पुलिस की मिलीभगत स्पष्ट रूप से केजरीवाल की हत्या की गहरी साजिश को दर्शाती है. भाजपा उनकी जान की दुश्मन बन गई है.’’ आप नेता ने कहा कि विकासपुरी की घटना के बावजूद केजरीवाल तय कार्यक्रम के अनुसार पदयात्रा जारी रखेंगे. सिंह से जब पूछा गया कि आप ने इस मामले में कोई शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, तो उन्होंने कहा कि अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो यह घटना नहीं होती. राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि पुलिस के अधिकारियों ने हमलावरों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. हमलावर भाजपा की युवा शाखा से जुड़े थे. सिंह ने कहा कि पुलिस घटना का संज्ञान ले सकती है और इसकी जांच कर सकती है. उन्होंने कहा कि आप इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह ले रही है.
वहीं भाजपा ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को बदनाम करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी खुद को पीड़ित बताने की कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "भाजपा पर आरोप लगाने के बावजूद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर आप ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे पता चलता है कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर खुद को पीड़ित दिखाने और सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है." इस कथित हमले का कोई वीडियो सामने नहीं आया है और न ही आप द्वारा इसे सार्वजनिक किया गया है.