देश की खबरें | केजरीवाल ने भाजपा पर आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली के जाटों को धोखा देने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 13 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली के जाटों को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया और पार्टी से पूछा कि उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए केंद्र की सूची में कब शामिल किया जाएगा।

पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने अपने आवास पर जाट नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ विधानसभा क्षेत्रों, खासकर बाहरी दिल्ली के इलाकों में इस समुदाय के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है।

केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के जाट दिल्ली की ओबीसी सूची में शामिल हैं, लेकिन केंद्र की सूची में नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राजस्थान के जाटों को दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और सभी केंद्र सरकार के संस्थानों में नौकरियां मिल सकती हैं, लेकिन दिल्ली के जाटों को नहीं।”

उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष दो नेताओं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जाट समुदाय से वादा किया था कि उन्हें केंद्रीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।

केजरीवाल ने सवाल किया, ‘‘मैं मोदी, शाह और अन्य भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली के जाटों को केंद्र की ओबीसी सूची में कब शामिल करेंगे?’’

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनसे मुलाकात करने वाले जाट नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले 10 वर्षों से आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने और उनके साथ किए गए अन्याय पर रोष व्यक्त किया।

केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ समुदाय की न्यायोचित मांग का समर्थन करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)