देश की खबरें | केजरीवाल ने भाजपा पर नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की आमद को बढ़ावा दे रहा है।
नयी दिल्ली, चार दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की आमद को बढ़ावा दे रहा है।
दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने शहर के निवासियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अधिकारियों से सवाल पूछना जारी रखने का संकल्प जताया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल पूछता रहूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में नशीले पदार्थों से जुड़े आतंक की भयावहता को उजागर करने के लिए लोग मुझे अलग-अलग इलाकों में बुला रहे हैं।’’
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उद्योगपति गौतम अदाणी के नियंत्रण वाले गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से आने वाले मादक पदार्थों को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।
‘आप’ नेता ने अपने संबोधन में भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए सवाल किया, ‘‘क्या देश की शीर्ष राजनीतिक शक्तियों की भागीदारी के बिना ये हो सकता है?’’
उन्होंने दिल्ली में कथित तौर पर मादक पदार्थों की बढ़ती उपलब्धता पर भी सवाल उठाया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे बताते हैं कि उनके पड़ोस में खुलेआम मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रही है।
‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘मैं भाजपा की पूरी साजिश का पर्दाफाश करूंगा क्योंकि मेरे पास सबूत हैं कि वे सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं।’’
केजरीवाल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने पंजाब पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना भी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)